Tuesday, June 30, 2009

ग़ज़ल/प्रसन्न वदन चतुर्वेदी/पास आओ तो बात बन जाए

कई दिनों बाद इस ब्लाग पर कोई रचना प्रस्तुत कर रहा हूँ।देर की वजह कुछ तो "समकालीन ग़ज़ल [पत्रिका] ","बनारस के कवि/शायर "में व्यस्तता थी;कुछ मौसम का भी असर था।दरअसल गर्म मौसम में नेट पर बैठने का मन नहीं करता ; परन्तु अब सभी ब्लागों पर [ रोमांटिक रचनाएं , मेरी ग़ज़ल/प्रसन्नवदनचतुर्वेदी और मेरे गीत/प्रसन्नवदनचतुर्वेदी पर ] नई रचनाएँ पोस्ट कर रहा हूँ , आशा है आप का स्नेह हर रचना को मिलेगा ... यहाँ इस रचना के साथ मैं पुनः उपस्थित हूँ-

पास आओ तो बात बन जाए।
दिल मिलाओ तो बात बन जाए।

बात गम से अगर बिगड़ जाए,
मुस्कुराओ तो बात बन जाए।

बीच तेरे मेरे जुदाई है,
याद आओ तो बात बन जाए।

तुमको देखा नहीं कई दिन से,
आ भी जाओ तो बात बन जाए।

साथ मेरे वही मुहब्बत का,
गीत गाओ तो बात बन जाए।

नफरतों से फ़िजा बिगड़ती है ,
दिल लगाओ तो बात बन जाए।

8 comments:

  1. बहुत ख़ूबसूरत ग़ज़ल लिखा है आपने जो काबिले तारीफ है!

    ReplyDelete
  2. तुमको देखा नहीं कई दिन से,
    आ भी जाओ तो बात बन जाए

    बहुत ही खूब, लाजवाब शेर ............

    ReplyDelete
  3. bahut hi sundar sher hai laazbaaw................ek ek panktiya sundar hai

    ReplyDelete
  4. ख़ूबसूरत शेर..
    दिल का भा गयी आपकी ग़ज़ल..

    ReplyDelete
  5. are,,
    garmi me hi to dil kartaa hai net par,,,
    kyoonki,,
    साथ मेरे वही मुहब्बत का,
    गीत गाओ तो बात बन जाए।

    ReplyDelete
  6. नफरतों से फ़िजा बिगड़ती है ,
    दिल लगाओ तो बात बन जाए।

    अतिसुन्दर ग़ज़ल का सबसे पसंदीदा शेर. पर नफरतों के कारण पर भी तो विचार करना होगा...........

    सुन्दर प्रस्तुति पर बधाई.

    चन्द्र मोहन गुप्त

    ReplyDelete
  7. bahut sunder gazal hai

    geet gaao to baat ban jaaye

    ReplyDelete
  8. नफरतों से फ़िजा बिगड़ती है ,
    दिल लगाओ तो बात बन जाए।
    खूबसूरत गजल
    सभी शेर सुन्दर

    ReplyDelete